जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित
मौसमी बीमारियों की रोकथाम और प्रबंधन पर फोकस
नीमकाथाना, आगामी गर्मी के दौरान मौसमी बीमारियों के प्रबंधन और बचाव के क्रम में जिला प्रशासन ने सतत निगरानी और आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन जनाना अस्पताल का काम जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने स्थानीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शुरू करने तथा डायलिसिस एवं सोनोग्राफी आदि सहित अन्य महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण सक्रिय रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) अनिल कुमार ने सोमवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बैठक में कहा कि कलक्टर शरद मेहरा पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि पेयजल की कमी के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जल स्रोतों की उपलब्धता के अनुसार कार्यवाही की जाए. साथ ही, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर पानी आपूर्ति के लिए जारी बिजली कनेक्शन काटे नहीं जाएं। एडीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति से सम्बंधित शिकायत-समाधान के लिए नीमकाथाना में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. इस पर प्राप्त सभी शिकायतों का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिजली और जलदाय विभाग के अधिकारी अपने अधीन संचालित सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा कराएं। बैठक में अधिकारियों को विभिन्न राजकीय कार्यालयों एवं संस्थानों में निरीक्षण करने, दस्तावेजों के बेहतर प्रबंधन, साफ-सफाई रखने, आमजन की शिकायतों और समस्याओं के समय पर निस्तारण के भी निर्देश दिए गए।