एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जैन मन्दिर में रखने की मांग
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव गोपालपुरा में ग्रामीणों को जमीन में दबी जैन मूर्ति मिली है, क्रेशर संचालक गंगा सिंह ने बताया कि माइन्स की तरफ जाने वाले रास्ते पर मसी माता मन्दिर के पास पाइपलाइन डालने को लेकर खुदाई की गई थी। रविवार को खुदाई की जगह ग्रामीणों को मूर्ति का हिस्सा नजर आने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मूर्ति को सुरक्षित तरीके से खुदाई कर निकाला गया। मूर्ति पर मिट्टी लगी हुई थी और आश्चर्यजनक रूप से मूर्ति कहीं से भी डैमेज नहीं थी। इसके बाद ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मूर्ति को कब्जे में लेकर थाने ले आई। सदर थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि मूर्ति मिलने की सूचना पर गोपालपुरा पहुंची पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में लेकर थाने में ससम्मान सुरक्षा के साथ रखा है। स्थानीय प्रशासन के साथ ही राज्य और केन्द्रीय पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है।इसी बीच दिगम्बर जैन समाज ने मूर्ति को जैन समाज को सुपुर्द करने की मांग है, समाज के लोगों का कहना है कि यह मूर्ति जैन समाज के सातवें तीर्थंकर सुपाश्र्वनाथ महाराज की है।इसलिए जैन समाज इसकी सार संभाल व पूजा की जिम्मेदारी लेता है।इसके लिये जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपकर मूर्ति को मन्दिर में रखने की मांग की है।