विजय संकल्प महासभा को करेंगे संबोधित
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट अब पूरी तरीके से चुनावी मोड में आ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल चूरू में जनसभा कर चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। चुनावी सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिन्होंने भारत के मान और सम्मान को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया। ऐसे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार चूरू में आ रहे हैं, पिछली बार सर्जिकल स्ट्राइक पर पधारे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चूरू संसदीय सीट में लोगों में भारी उत्साह है तथा पूरे क्षेत्र से लोग यहां आएंगे। हमने 60 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई है और लगभग इतने ही लोगों के नीचे बैठने का इंतजाम होगा। यह सभा इस चुनाव को निर्णायक मोड़ दे देगी, मिशन 25 तो पूरा होगा और लक्ष्य 400 पार पूरा किया जाएगा। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल की सुबह 10 बजे चूरू पुलिस लाइन में विजय संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी को सुनने के लिए यहां लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाईवे पर भारी और निजी वाहनों को डायवर्ट किया गया है। पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से चूरू आएंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। शेखावाटी लाइव के चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट