झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में राज्य सरकार द्वारा आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की स्विप गतिविधि के अंतर्गत समर्पित रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र सिंह जाखड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू, समर्पित सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र सिंह चौधरी तहसीलदार झुंझुनू एवं स्कूल के चेयरमैन डॉ० जी० एल कालेर ने स्कूल में विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए सभी का आह्वान किया कि वे उनके संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल झुंझुनू में आयोजित इस ख़ास कार्यक्रम में आज मानव श्रृंखला का निर्माण, मतदाता जागरूकता शपथ, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य प्राप्ति में अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। महेंद्र सिंह जाखड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू ने सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को विभिन्न एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अधिकाधिक लोगों तक उक्त जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल कालेर ने कहा कि लोकतंत्र के इस यज्ञ में आहुति देने तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल महेन्द्र सैनी, प्रिंस कैरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ विजय मूँड तथा सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।