प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त समन्वयक नियुक्त
सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त् जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने आदेश जारी कर मतदान दिवस को विधानसभा क्षेत्र, सेक्टरवार से विभिन्न सूचना को संग्रहित करने के लिए सभागार, कलेक्ट्रेट सीकर में “मतदान दिवस विशेष-वॉर रूम” स्थापित करने के साथ ही अतिरिक्त समन्वयक नियुक्त किये गये है।
आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर के लिए विरेन्द्र शर्मा सहायक आचार्य, राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़ के लिए दुर्गेश पारीक सहायक आचार्य, राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना, धोद के लिए जितेन्द्र सिंह तंवर सहायक आचार्य, राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना, सीकर के लिए मोहर सिंह मीणा सहायक आचार्य, राजकीय कमला मोदी महिला महाविद्यालय नीमकाथाना, दांतारामगढ़ के लिए डॉ अमर चन्द कुमावत सहायक आचार्य, श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर, खण्डेला के लिए डॉ. कुम्भा राम महला सहायक आचार्य, श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर, नीमकाथाना के लिए कन्हैया लाल जांगिड़ सहायक आचार्य, श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर एवं श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रोहित बेरवाल सहायक आचार्य, श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर को अतिरिक्त समन्वयक नियुक्त किया गया है। उन्होंने नियुक्त अतिरिक्त समन्वयकों को निर्देशित किया है कि वे मतदान दल रवानगी एवं मतदान दल वापसी के दिन निर्धारित स्थल पर संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपनी उपस्थिति देकर इनके निर्देशन में कार्य करना सुनिश्चित करें।