चूरू, लोकसभा आम चुनाव -2024 के दौरान चुनाव से संबंधित अनाधिकृत सामग्री यथा रेडीमेड गारमेंट, यूटेन्सिल व कटलेट, टीवी, इलेक्टॉनिक्स, साड़ी, सीलिंग फेन, मोबाइल, ज्वैलरी, टॉर्च, खिलौने, हेलमेट, कंबल, गैस स्टोव, साइकिल, छाता, प्लास्टिक बाल्टी जैसी चीजों के मुफ्त वितरण आमजन द्वारा शिकायत किए जाने के लिए वाणिज्यिक कर विभाग में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी ओमप्रकाश सरावग ने बताया कि विभाग के घट प्रथम चूरू वृत्त में यह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अनाधिकृत सामग्री मुफ्त वितरण संबंधी कोई भी शिकायत व सूचना उनके मोबाइल नंबर 8239569455, सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी श्रीचंद माहिच के मोबाइल नंबर 9001546986 एवं सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी किसनाराम पूनिया के मोबाइल नंबर 800560535 पर दी जा सकती है।