पहले सेमीफाइनल में संबलपुर यूनिवर्सिटी को 53 रन से हराया
झुंझुनूं, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष वर्ग) टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मेजबान श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी ने संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर को 53 रन से हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। जेजेटीयू की ओर से नाबाद 43 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में 4 विकेट झटकने वाले सोनू छिक्कारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
शनिवार को डाॅ विनोद कुमार दुर्गादत्त टिबडेवाला खेल संकुल में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (पुरूष वर्ग) टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल का शुभारंभ जेटी के संपदा निदेशक इंजीनियर बी के टीबड़ेवाला ने टॉस उछालकर किया संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उनके निर्णय को तेज गेंदबाज वैभव ने सही साबित करते हुए मुकाबले के पहले ओवर में ही 4 रन पर विकेट के पीछे आउट करवा दिया। इसके बाद वैभव और बिश्वजीत की सधी हुई गेंदबाजी के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज अमित दलाल (18 रन) व गौरव गौड (12 रन) ज्यादा देर नहीं टिक सके और टीम का स्कोर 8.4 ओवर में 57 रन पर 3 विकेट हो गया। मेहमान टीम के कप्तान सुजल ने एक छक्के और 3 चौकों की मदद से 34 रन की पारी खेल रहे मेजबान टीम के कप्तान लक्ष्य दलाल को बोल्ड करके टीम को मैच में वापसी कराई। लेकिन इसके बाद रजत लोहचब के 32 गेंद पर शानदार 53 रन (3 छक्के व 5 चौके) तथा सोनू छिक्कारा की 2 छक्के व पांच चौकों की आकर्षक पारी से बनाए गए नाबाद 43 रन (20 गेंद) की बदौलत श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में कामयाब रही। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी संबलपुर यूनिवर्सिटी के सलामी बल्लेबाज ऋषि को सोनू छिक्कारा ने मैच की चौथी गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। 50 रन बनाने में 5 विकेट गंवा चुकी संबलपुर यूनिवर्सिटी की टीम को मध्यक्रम के बल्लेबाज ज्ञानो ने सहारा देते हुए 4 छक्के व 2 चौकों की मदद से 32 गेंद पर 42 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर निरन्तर विकेटों का पतन होता रहा। आठवें विकेट के तौर पर ज्ञानो सोनू छिक्कारा की गेंद पर कप्तान लक्ष्य दलाल द्वारा लपके गए। सोनू छिक्कारा के 17 रन देकर 4 विकेट और राहुल जाट के 4 ओवर में 15 देकर 4 विकेट की बदौलत श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं ने 19वें ओवर में संबलपुर यूनिवर्सिटी संबलपुर को 127 रन पर समेट दिया और 53 रन से जीत दर्जकर फाइनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर जेजेटी के प्रेसीडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की उद्घाटन के अवसर पर रजिस्टार डॉ. अजीत कुमार खेल निदेशक डॉ. अरुण कुमार डॉ. मनोज सिंघल डॉ .अमन गुप्ता डॉ. अनिल कड़वासरा डॉ. राम दर्शन फोगाट डॉ. रामनिवास सोनी कपिल जानू डॉ.इकराम कुरैशी सहित विश्वविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के बीच खेला जाएगा।