चूरू, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित जियो इनोवेशन चेलेंज-2024 का आयोजन राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू के भूगोल विभाग द्वारा 9 से 11 जुलाई तक किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मंजु शर्मा ने बताया कि इस चेलेंज कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘जियोस्पासियल तकनीक में स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया एवं इनोवेट इंडिया‘ है। इसके अन्तर्गत भूगोल, विज्ञान एवं अन्य सामाजिक विज्ञानों के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोधार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय स्तर का बहुत ही महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित कार्यक्रम है। देशभर में कुल 04 संस्थानों को ही यह कार्यक्रम आवंटित किया गया है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। इसमें भाग लेने हेतु आवेदक को डीएसटी की वेबसाइट (ूूूण्केज.पहमजण्पद) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी अन्तिम तिथि एक मई 2024 है। साथ ही आवेदक को थीम से सम्बन्धित स्वयं का मौलिक आइडिया (शब्द सीमा 300 शब्द) सबमिट करना होगा। तत्पश्चात् आवेदकों की एक ऑनलाइन मीटिंग 10 मई को होगी, जिसमें प्रतिभागियों को अपने आइडिया का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा। इसके पश्चात् 1 जून 2024 तक सभी को आइडिया की विस्तृत रूपरेखा भी जमा करानी होगी। अन्तिम चयनित 25 प्रतिभागियों को आमंत्रण-पत्र भेजा जाएगा। 03 विषय-विशेषज्ञों की उपस्थिति में चयनित प्रतिभागियों को 09 से 11 जुलाई के मध्य अपने स्टार्टअप आइडिया का प्रस्तुतिकरण करना होगा। तीन सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप आइडिया को क्रमशः प्रथम को 12000, द्वितीय को 8000 एवं तृतीय को 5000 की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सभी 25 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को तृतीय श्रेणी का यात्र व्यय तथा आवास व भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक कार्यक्रम समन्वयक डॉ एमएम शेख एवं सह-समन्वयक डॉ हेमन्त मंगल से कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी विभाग की वेबसाइट अथवा एवं लोहिया महाविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।