संसदीय क्षेत्र में 22 लाख 32 हजार 334 मतदाता करेंगे मतदान
8408 मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री एवं वोटिंग मशीन देकर मतदान केन्द्रों के लिए किया रवाना
जिले के सभी मतदाता अपना मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं: जिला निर्वाचन अधिकारी
सीकर, लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार को होने वाले चुनाव के लिए 2102 मतदान केन्द्रों के लिए करीब 8408 मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों एवं सैक्टर, एरिया मजिस्ट्रेट, माइक्रों ऑब्जर्वर को दो पारियों में प्रशिक्षण देकर, चुनाव सामग्री एवं वोटिंग मशीन देने के बाद मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि मतदान दलों को दो पारियों में श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में श्रीमाधोपुर, सीकर, खण्डेला, नीमकाथाना व राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सांवली रोड़ सीकर से दांतारामगढ़, धोद, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा मतदान कर्मियों में काफी उत्साह नजर आ रहा है, उन्हें मतदान प्रकिया का तृतीय प्रशिक्षण भी दे दिया गया है जिसके द्वारा इनकों सभी कार्य बता दिए गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है अब सीकर के मतदाताओं की बारी है। जिले के सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं जिससे सीकर का मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक हो। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर व वोलेन्टियर की व्यवस्था की जाये, प्रत्येक मतदान केंद्र पर छाया और पानी की अच्छी व्यवस्था हो।
उन्होंने बताया कि जिले में आदर्श मतदान केन्द्रों की तीन श्रेणियां बनाई गई है, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर 8 बूथ महिला कार्मिकों द्वारा प्रबन्धित, 8 बूथ युवा कार्मिकों द्वारा प्रबन्धित तथा एक बूथ दिव्यांग कार्मिकों द्वारा प्रबन्धित किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के कार्मिकों से आह्वान किया कि वे कर्तव्य निष्ठा से मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न करावें। उन्होंने कहा कि मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था का माकूल प्रबन्ध किया गया हैं, इसके लिए सुरक्षा बलों का पर्याप्त डिप्लॉयमेंट किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले भर में 2102 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमें 285 मतदान केंद्र संवेदनशील है। जिले में कुल 22 लाख 32 हजार 334 मतदाता मतदान में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 19 अप्रेल को मतदान शांतिर्पूण संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को भी अंजाम दिया गया हैं।