सीकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतों की गणना के लिए श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय के विभिन्न कमरों में विधानसभा वार मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी। विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ (33) में मतगणना के लिए कमरा नम्बर 78, धोद (34) में कमरा नम्बर 31, सीकर (35) में कमरा नम्बर 108, दांतारामगढ़ (36) में 30, खण्डेला (37) में कमरा नम्बर 102, नीमकाथाना (38) में कमरा नम्बर 73, श्रीमाधोपुर (39) में कमरा नम्बर 64, चौंमू (43) में कमरा नम्बर 40 में मतगणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सीकर (05) में मतगणना के लिए कमरा नम्बर 67,68 में पीबी टेबलों की संख्या 12 प्लस एक,69 में 11 प्लस एक पीबी टेबलें लगाई जायेगी।