मलेरिया दिवस पर
झुंझुनूं, गुरुवार को मलेरिया दिवस के अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने जागरूकता वाहन को सीएमएचओ ऑफिस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ भंवर लाल सर्वा, एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ कुलदीप फौजदार, अति प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र जागिड़ सहित स्टॉफ मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ डांगी ने बताया कि जिले में मलेरिया क्रैश कार्यक्रम में 761 दलों द्वारा सर्वे कर सोर्स का पता लगाकर उन्हे नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। सरकारी कार्यालयों और निजी कार्यालयों में प्रत्येक शुक्रवार और आमजन को प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाने के लिए निर्देशित किया गया है। हर रविवार को कूलर, गमले पानी की टंकी आदि को साफ कर पुन भरे।