बार-बार सूचना देने के बाद भी नहीं हो रहा है समाधान
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) शहर में पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाओं का आज सब्र टूट गया तथा टंकी पर चढ़कर अपना विरोध जताया। मामला रतनगढ़ के चांदगोठिया कुए का है। मामले के अनुसार चांदगोठिया कुए से रतनगढ़ के वार्ड 23 व 24 सहित कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति होती है। लेकिन वार्ड 23 व 24 के सैंकड़ों घरों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति लंबे समय से नहीं हो रही और यह समस्या पिछले 15 दिनों में और अधिक गहरा गई। जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी इस समस्या से बार-बार अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिस पर वार्ड की दर्जनों महिलाएं व पार्षद लालचंद प्रजापत टंकी पर चढ़ गए तथा अपना विरोध जताने लग गए, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट