चूरु, [सुभाष प्रजापत ] सदर पुलिस ने बुधवार को डीएसटी के सहयोग से NH-52 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 10 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। पुलिस ने कार को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को 3 मई तक रिमांड पर लिया है।सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर एनएच-52 पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान फतेहपुर की ओर से आ रही कार को रूकवाकर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 10 किलो डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने कार में सवार संगरूर पंजाब निवासी कश्मीर सिंह (66) और लखविन्द्र सिंह (40) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वह उक्त डोडा पोस्त चूरा सालासर के पास से लेकर आए थे। उसको पंजाब तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। मगर इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा पोस्त चूरा की बाजार कीमत करीब 2 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है। मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश कर रहे है। उन्होंने दोनों तस्करों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को 3 मई तक रिमांड पर लिया गया है।कार्रवाई करने वाली टीम में रतननगर थानाधिकारी बलवंत सिंह, कॉन्स्टेबल सरजीत सिंह, नवीन कुमार सांगवान, लोकेश, धर्मेन्द्र कुमार, डीएसटी टीम के इंचार्ज एसआई वीरेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, मुकेश, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, मोहरपाल, धर्मेन्द्र कुमार और भीम की अहम भूमिका रही।