कक्षा 11 की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हुई मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में कक्षा 11 की छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद हुई मौत मामले में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज होने के 69 घंटे बाद विदेश फरार हुए आरोपी को दस्तयाब किया है। वहीं पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। मामले के अनुसार पड़िहारा चौकी के अंतर्गत रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने रोहित सांसी, जावेद खां, मोहसीन खां, युनुस खां, अजय सांसी आदि द्वारा उसकी बेटी के साथ एक जिम में गैंगरेप करने तथा उसकी मौत होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में 12 मई की रात मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया था। इस प्रकरण में एक नाबालिग को निरूद्ध कर उसे बाल सुधार गृह चूरू भेजा गया है। वहीं दूसरे आरोपी जावेद खां को मंगलवार को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। घटना में नामजद आरोपी मोहसीन खां घटना के बाद जयपुर एयरपोर्ट से दुबुई फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की दस्तयाबी के लिए एलओसी जारी करवाई गई एवं थाना स्तर पर सब इंसपेक्टर देवी सहाय के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिनके द्वारा बुधवार को 28 वर्षीय मोहसीन खां को जयपुर एयरपोर्ट से बुधवार को दस्तयाब कर पूछताछ की जा रही है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट