Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 करोड़ 72 लाख का डोडा पोस्त बरामद

दो आरोपियों को किया गिरफतार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के साहवा पुलिस ने गुरूवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त तस्करों पर नकेल कसने का कार्य किया । मिली जानकारी के अनुसार साहवा कस्बे में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त की एक बड़ी खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। तारानगर पुलिस उप अधिक्षक मिनाक्षी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि चूरू एस पी जय यादव के निर्देशन में नषे के सौदागर व तस्करो के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान में साहवा पुलिस ने नोहर रोड़ पर नाकाबन्दी कर रखी थी व हर आने जाने वाले वाहनो की जांच की जा रही थी, इसी दौरान एक ट्रक तारानगर की तरफ से आया रोकने पर चालक व खलासी घबराये हुए नजर आए व पुलिस को संदिग्ध भी नजर आए । पुलिस ने तुरन्त ट्रक की तलाशी ली तो उसमें धागो के बोरो के नीचे डोडा पोस्त मिले जिनको तुरन्त जब्त किया व तोलने पर 17 क्वि 11 किलो 400 ग्राम पाये गये। मौके पर ही चालक पंजाब निवासी पलबिन्दर पुत्र बलवन्त सिंह जट सिख निवासी मजारा साहने वाला लुधियाना व मंगल पासवान पुत्र रामदेव निवासी मुकन्दरपुर तह महाराजगंज उत्तर प्रदेष को गिरफतार किया गया। डीवाईएसपी मिनाक्षी ने बताया कि ंप्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डोडा पोस्त चितौड़गढ के भादसोड़ा से पंजाब के मोगा ले जाया जाना था । उक्त पुलिस कार्यवाही में साहवा थानाधिकारी सुश्री अल्का विश्नोई, कुलदीप, मुकेश, सुरेन्द, रामजस, राजेश आदी पुलिसकर्मी टीम का हिस्सा थे । पुलिस ने उक्त मामला एनडीपीएस में मामला दर्ज कर आगे की जांच प्रारम्भ कर दी है । गौरतलब है कि इसी क्रम में पुलिस ने तारानगर व भालेरी थाना पुलिस ने भी एनडीपीएस मामले में गांजा पकड़ने की कार्यवाही भी की है । शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button