लक्ष्मनगढ, [बाबूलाल सैनी ] युवा व्यवसाई लक्षमनगढ निवासी कोलकाता प्रवासी अंकित काबरा ने गंगासागर पहुंचे राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से शिष्टाचार मुलाकात की । राजस्थान सरकार के काबिना मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कोलकाता में लोकसभा चुनाव अभियान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान गंगा सागर पहुंचे ।जहां गंगा में डुबकी लगाई तथा स्नान किया। इस दौरान राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री खर्रा ने कपिल मुनि के आश्रम में जाकर धोक लगाई तथा आशीर्वाद प्राप्त कर देश प्रदेश की खुशहाली की मंगलकामना की। इस दौरान लक्ष्मनगढ निवासी कोलकाता प्रवासी युवा सामाजिक कार्यकर्ता व्यवसायी अंकित काबरा, भींवाराम चौधरी,विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव परमेश्वर शर्मा भी साथ थे। उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पश्चिमी बंगाल में लोकसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए कोलकाता प्रवास पर है।