झुंझुनूताजा खबर

जिला कलेक्टर का औचक निरीक्षण : पिलानी शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शहर में पेयजल के लिए लगाई जाएगी अतिरिक्त टंकियां

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार शाम पिलानी शहर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने पिलानी शहर के रानी शक्ति मंदिर, वार्ड नंबर 19, नायकों का मोहल्ला, रामलीला मैदान, गणेश कॉलोनी, गंगा कॉलोनी सहित अन्य पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में वार्ड वासियों से चर्चा कर समस्याओं के बारे में जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 19 में बनाए गए ट्यूबवेल की लाइन को पेयजल सप्लाई लाइन से जोड़ने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने शहर में लगाई गई पानी की टंकियां में नियमित पानी भरने व मॉनिटरिंग के निर्देश दिए । शहर कि 27 टंकियां में पीएचडी के द्वारा, 67 टंकियां में नगर पालिका पिलानी के द्वारा, 13 टंकियां में विद्या विहार पिलानी के द्वारा नियमित रूप से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्या विहार पिलानी के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए की 25 अतिरिक्त टंकियां के प्रस्ताव जल्द भिजवाए । उन्होंने पीएचईडी के एक्सईएन को अगले आदेशों तक पिलानी कार्यालय में बैठने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति की समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की सप्लाई करने एवं जीपीएस ट्रैकिंग से प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए । शहर के जिन वार्डों में पेयजल आपूर्ति कम है उन क्षेत्रों के ट्यूबवेलों को अधिक गहरा करने व मोटर्स की कैपेसिटी बढ़ाने की निर्देश दिए ।

अंबेडकर हॉस्टल का किया निरीक्षण
पिलानी दौरे के दौरान जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने शहर में संचालित अंबेडकर हॉस्टल का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने वार्डन को हॉस्टल परिसर में साफ सफाई वह छात्रों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए । इस दौरान एसडीएम दयानंद रूहिल, पीएचईडी एसई शरद माथुर, नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button