चूरू, जयपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में गम्भीर स्थिति में उपचाराधीन चूरू निवासी रोगी को अत्यधिक रक्त की आवश्यकता होने पर शिक्षाविद् मुजस्सिम भाटी एवं समून भाटी, सकलेन भाटी, एडवोकेट सद्दाम हुसैन की प्रैरणा से चूरू के कुल 8 युवाओं ने शीघ्र प्रभाव से चूरू से जयपुर पंहुचकर जयपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक में डॉ. आर.एम. जायसवाल एवं उनकी टीम के सानिध्य में रक्तदान कर गंभीर अवस्था में उपचाराधीन चूरू निवासी रोगी की मदद ।
रक्तदान करने वालों में शिक्षाविद् मुजस्सिम भाटी, समून भाटी, सकलेन भाटी, मनीष, सूर्य प्रकाश, अजय, दिलशाद, सुनील उर्फ एसपी रतनपुरा, पंकज, सुरेंद्र, ऐजाज कुरैशी सहित चूरू के कुल 8 युवाओं ने जयपुर मे रक्तदान कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में रक्तदान कर उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया ।