Breaking Liveचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – शहर में अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने की कार्रवाई हुई शुरू

धड़ल्ले से काटी जा रही थी कृषि व वनभूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनियां

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] शहर में दर्जनों स्थानों पर इन दिनों कृषि व वनभूमि पर अवैध कॉलोनियां भू माफियाओं द्वारा काटी जा रही थी। उन सभी कॉलोनियों पर पालिका प्रशासन ने बुधवार को रोक लगाई है। पालिका ईओ सहदेव चारण ने बताया कि हुडेरा रोड, नूवां रोड एवं ऋषिकुल रोड पर वर्तमान समय में काटी जा रही कृषि व वन भूमि की जमीन पर कॉलोनियों पर रोक लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है। ईओ ने बताया कि इस तरह की कॉलोनियों में जमीन खरीदने वाले लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा होता है। जनहित में इस तरह की कॉलोनियों में खरीदी गई जमीनों के पट्‌टे तक नहीं बन पाते और जमीन खरीदने वाला व्यक्ति अपने आपको ठगा सा महसूस करता है। चारण ने बताया कि उक्त जमीनों का ले आउट अप्रूवल नहीं है तथा नगरपालिका अधिनियम के अंतर्गत इस तरह की कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही है। मालिक जमीन की प्लाटिंग करके उन्हें मनमर्जी के दामों में बिक्री कर देते हैं तथा जमीन खरीदने वाले लोगों के पट्‌टे नहीं बनते। शहर में वर्तमान में दर्जनों स्थानों पर इस तरह की कॉलोनियां धड़ल्ले से काटी जा रही है और दो हजार रुपए से लेकर चार हजार रुपए दर गज के दाम लोगों से वसूल किए जा रहे हैं, जबकि सुविधाएं नाम मात्र की नहीं है। इससे पहले भी क्षेत्र में ऐसी कई कॉलोनियां काटी जा चुकी है, जिनमें निवास करने वाले लोग आज तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ईओ ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के साथ-साथ बिना नगरपालिका की इजाजत कॉम्पलेक्स निर्माण एवं दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, उस पर भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य रहे कि इस तरह की कॉलोनियां काटने वाले लोग काफी रसूखदार है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button