ताजा खबरशिक्षाशेष प्रदेश

शिक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में

डूंगरपुर, सागवाड़ा में शिक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बुधवार को गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा में केंद्रीय टोली एवं शिक्षा विभाग बीकानेर के उप निदेशक जुगल किशोर आचार्य एवं शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर द्वारा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान 2020 प्रदान किया गया । इस आयोजन में राजस्थान प्रांत के लगभग 360 अध्यापकों के साथ झुंझुनू जिले के 11 शिक्षकों का सम्मान हुआ । जय सिंह अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कंकड़ेऊ खुर्द, सीताराम बास बुडाना वरिष्ठ अध्यापक मिलेनियम पब्लिक स्कूल बाकरा , कृष्णा कुमारी व्याख्याता, भागीरथमल स्वामी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढिगाल, विजेंद्रकुमार प्रधानाचार्य व योगेंद्र कुमार व्याख्याता शहीद महेंद्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनासर, सुरेंद्र कुमार मीणा प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगलिया गुर्जरवास खेतड़ी, धीरसिंह राठौड़ संस्था प्रधान यूनिक चिल्ड्रन एकेडमी गोठड़ा खेतड़ी, गोपीचंद्र जांगिड़ प्रधानाचार्य राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा , कपिल कुमार अहलावत प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुलोठ कलां, संदीप पारीक सचिव बाबा रूपादास शिशु विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय झाझड़, कौशल्या अध्यापिका राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर बगड़ का सम्मान किया गया। जिला संयोजक मुरारी लाल सोनी ने बताया कि गायत्री परिवार जिला झुंझुनू इन सभी शिक्षकों के चयन एवं सम्मानित होने पर गर्व महसूस करता है तथा इनके मंगलमय जीवन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Related Articles

Back to top button