राजलदेसर बूथ संख्या 30 का किया निरीक्षण , देखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने रविवार को लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए राजलदेसर राजकीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर मतगणना की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बुथ संख्या 30 की मतदाता रतनदेवी सोनी से भी वार्तालाप कर सुझाव मांगे । सत्यानी ने कहा बुथ संख्या 30 में वोटिंग प्रतिशत बहुत ही कम रहता है विशेष कर इसका मुख्य कारण जानने के लिए एवं सुझाव लेने के लिए आना पड़ा । उन्होंने मतगणना के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से व समुचित रूप से सुनिश्चित की जाएं। इसके लिए पूर्व तैयारी रखें। स्ट्राँग रूम में खिड़कियों, दरवाजों आदि को समुचित ढंग से बंद किया जाए तथा सीसीटीवी व सर्विलांस की सुदृढ़ व्यवस्था की जाए। इसी के साथ सुरक्षा बलों के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएं। उन्होंने कहा कि स्ट्राँग रूम में ईवीएम को रखे जाने के लिए साइनेज आदि समय रहते लगा दिए जाएं। ईवीएम रखने के दौरान परिसर में परिवहन संबंधी कोई परेशानी न हो। इसी के साथ मतगणना कक्षों में टेबल व बैठक व्यवस्था, फर्नीचर, रोशनी आदि की व्यवस्था भी समय रहते सुनिश्चित की जाएं। इस अवसर पर तहसीलदार कालूराम , नगरपालिका जेईएन ,जैकी राम , बीएलओ हंसराज , आत्माराम, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य कर्मचारी व बीएलओ उपस्थित रहे ।