झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिक्षक दिवस पर एल्युमनी एसोसिएशन ने शिक्षकों का किया सम्मान

आदर्श बाल निकेतन उ. मा. विद्यालय में

झुंझुनूं ,झुन्झुनू प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन उ. मा. विद्यालय में आज शनिवार को शिक्षक दिवस कोरोना के मध्येनजर सोशल डिस्टेंसिग के साथ मनाया गया। विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई तथा डॉयरेक्टर डॉ.अशुं लीला ने सर्वप्रथम मॉ शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके एंव डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णण के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आदर्श बाल निकेतन एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा शिक्षको को उपहार स्वरूप बैग देकर उनका सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर सीनियर कक्षा के बच्चों ने जुनियर कक्षा के बच्चों को शिक्षक के रुप में ऑनलॉइन शिक्षा दी। डॉयरेक्टर डॉ.अशुं लीला ने अपने सन्देश में कहा कि सभी विधार्थियों को अपने गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए तथा गुरूजनो को भी अपने विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानकर उसे उसकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। विद्यालय सचिव परमेश्वर हलवाई ने कहा कि अध्यापक एक मशाल की तरह होता है जो खुद जलकर अपने ज्ञान रूपी प्रकाश से उजाला फैलाकर देश के भविष्य का निर्माण करता है एवम अध्यापक युग निर्माता तथा विद्यार्थी देश का भविष्य है। आदर्श बाल निकेतन एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल ने सभी शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक सदैव बच्चों के भाग्य विघाता रहे है। किसी की भी सफलता में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

Related Articles

Back to top button