झुंझुनूताजा खबर

खतेहपुरा के युवाओं ने लिया संकल्प-बिना हेलमेट के नहीं चलाएंगे बाइक

खतेहपुरा के शहीद श्रीराम गावडिय़ा की पांचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों का समापन कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य दिनेश सुंडा थे। कार्यक्रम में आर एंड आर अस्पताल के संरक्षक प्यारेलाल रेवाड़ व मोरारका कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज गुर्जर सहित अन्य भी मौजूद थे। इस मौके पर श्रीराम गावडिय़ा यूथ क्लब ने अपने गांव से एक मुहिम शुरू करने का आह्वान किया। जिसके तहत अब प्रण लिया गया है कि खतेहपुरा गांव का कोई भी व्यक्ति और युवा बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाएगा। साथ ही दूसरों को भी इसका संदेश दिया जाएगा। इस पहल का सुंडा सहित अन्य अतिथियों ने स्वागत किया। इस मौके पर दारू छोड़ो दूध पिओ अभियान के तहत दूध महोत्सव भी मनाया गया। वहीं कबड्डी के फाइनल मुकाबले में राजगढ़ और झुंझुनूं की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और राजगढ़ की टीम ने 55-40 से झुंझुनूं को हराया। इस मौके पर आर एंड आर अस्पताल की ओर से निशुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया गया। जिससे सैंकड़ों लोग लाभान्वित हुए। वहीं 31 युवाओं ने रक्तदान भी किया। आर एंड आर अस्पताल के संरक्षक प्यारेलाल रेवाड़ ने सेना में कार्यरत जवानों के परिवार के लिए उनके अस्पताल में परामर्श शुल्क की छूट की जानकारी दी और कहा कि यह केवल सैनिक परिवारों के सम्मान के लिए कदम उठाया गया है। साथ ही क्लब को 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। फाइनल मैच के रैफर मैच रैफरी सुलतान पीटीआई व सुनिल जानूं थे। संचालन विकास मीणा ने किया। रघुवीर गावडिय़ा ने आभार जताया। समापन पर गांव की युवा प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button