बाल वाहिनी योजना की बैठक आयोजित
सीकर, जिले में स्कूली छात्र—छात्राओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक एवं सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बाल वाहिनी योजना की बैठक पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान बाल वाहिनी योजना को जिले में प्रभावी रूप से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में ट्रैफिक वार्डन की नियुक्ति सुनिश्चित हो तथा वह प्रतिदिन बाल वाहिनियों के ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन सहित उनका रिकॉर्ड मेंटेन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बसों एवं बाल वाहिनियों में सीसीटीवी कैमरा इनस्टॉल लगाने, वाहनों में ड्राईवर का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप सहित सभी जानकारियां वाहन में अंकित करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों के प्रशिक्षण के लिए वर्कशॉप आयोजित करने की बात कही।
जिला परिवहन अधिकारी ताराचंद बंजारा ने बैठक में बताया कि स्कूली छात्र-छात्राओं को सुरक्षित सुविधाजनक एवं सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए बाल वाहिनी योजना लागू की गई है। उन्होंने बताया की योजना को लागू करने के लिए विभिन्न वाहन स्वामियों के लिए दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत स्कूल वाहन का रंग सुनहरा पीला होना चाहिए तथा इसके आगे-पीछे स्कूल बस लिखा हुआ हो एवं अनुबंधित बस पर ऑन स्कूल ड्यूटी लिखा हो। इसके अलावा छात्र-छात्राओं के परिवहन के लिए प्रयुक्त ऑटो रिक्शा में भी आगे पीछे ऑन स्कूल ड्यूटी लिखा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि बाल वाहिनी दिशा-निर्देशों के अनुसार बस के अंदर ड्राईवर का नाम, पता, लाइसेंस नंबर, वाहन स्वामी का नाम, मोबाइल नंबर, चाइल्ड हेल्पलाइन तथा वाहन का पंजीयन नंबर आवश्यक रूप से लिखा हुआ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऑटो में ड्राईवर सीट पर बच्चों का परिवहन नहीं किया जाएगा तथा साथ ही वाहन चालक खाकी वर्दी पहनेगा, दुर्घटना या आपात की स्थिति में वाहन में अनिवार्य रूप से प्राथमिक सहायता बॉक्स तथा अग्निशम्मन यंत्र आवश्यक रूप से होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने बाल वाहिनी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में समय-समय पर बैठक का आयोजन किया जाता है ताकि जिले में स्कूली छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वाहन व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा सके। इस दौरान डिप्टी एसपी सुशील मान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शीशराम कुल्हरी, परिवहन अधीक्षक देवेंद्र सुंडा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।