झुंझुनूताजा खबर

डीटीओ मक्खनलाल जांगिड़ आज शाम देंगे मदर इंडिया को थैंकयू

मां भारती के चरणो में कृतज्ञता के रूप में एक गीत की भेंट

झुंझुनू, मदर इंडिया को थैंक्यू देना हो तो झुंझुनू की धरती से अच्छी जगह भला कौन सी होगी । इसी बात को ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ आज भारत माता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए अपना गीत आज बुधवार शाम 6:15 बजे यूट्यूब पर झुंझुनू से रिलीज करेंगे । जिला परिवहन अधिकारी जांगिड़ ने आज पत्रकारों को सूचना केंद्र में संबोधित करते हुए यह जानकारी दी । इस अवसर पर जांगिड़ ने कहा कि मेरा यह गीत सेना के जवानों, शहीदों को एक भेंट है वहीं इस गीत को मैंने मां भारती का धन्यवाद और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए बनाया है। इसमें संदेश देने का प्रयास किया है कि भारत माता ने हमें जन्म दिया है यह गौरव की बात है इसका कर्ज उतारने के लिए दिल और जान से हमें तैयार रहना चाहिए । हमें इस देश में जन्म लिया इसका मुझे गर्व है इसी गर्व को मैंने इस गीत के माध्यम से व्यक्त किया है । मक्खन लाल जांगिड़ ने आशा व्यक्त की कि युवा वर्ग इस देशभक्ति पूर्ण गीत से प्रेरणा लेंगे । गौरतलब है कि इससे पूर्व जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ द्वारा कोरोना वारियर्स के लिए भी एक गीत रिलीज किया गया था जिसने भी अपने फिल्मांकन, बोल, संगीत के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थी । जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने अपने गायन के शौक को लोगों को प्रेरणा देने की तरफ मोड़ दिया है जोकि प्रशंसनीय है । सूचना केंद्र में जिला परिवहन अधिकारी व मक्खन लाल जांगिड़ के साथ पी आर ओ बाबूलाल रैगर भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button