झुंझुनूताजा खबर

रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी दिखाया जोश

442 युनिट रक्त एकत्रित

सूरजगढ़,[के के गांधी] जीवन ज्योति रक्षा समिति व पुलिस के सहयोग से आयोजित 13वें विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ लड़कियों व महिलाओं ने भी दिखाया जोश 442 युनिट रक्त किया एकत्रित। आज शुक्रवार प्रात: 10 बजे कस्बे के जांगिड़ गेस्ट हाउस में माजरी आश्रम के महंत कृष्ण स्वरूप महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्जवलन के बाद महाराज कृष्ण स्वरूप जी द्वारा रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष संजय गोयल, समाजसेवी सज्जन अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, पूर्व चेयरमैन महावीर सैनी, सज्जन कुमावत सहित समिति के सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया। शिविर में पुलिस अधिक्षक गौरव यादव व थानाधिकारी सुरेन्द्र मलिक द्वारा सभी रक्तदाताओं को सुरक्षित यात्रा के लिए हैलमैट, प्रशस्ती पत्र प्रदान किया गया व यातायात कानुन की जानकारी दी गई साथ ही हैलमैट लगाने की शपथ दिलवाई गई। शिविर में दुर्लभ जी अस्पताल जयपुर, मैट्रो अस्पताल झुंझुनूं व जेजेटी चुडैला ब्लड बैंक की टीमों ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में समिति सदस्य अशोक जांगिड़ के पुरे परिवार ने एक साथ रक्तदान कर जिसमें चार महिला व छह पुरूष शामिल थे समाज को एक नया संदेश दिया। अशोक जांगिड़ ने बताया कि वो करीब तीस बार रक्तदान कर चुका उनसे प्रेरित होकर अबकि बार महिलाओं सहित परिवार के सभी सदस्यों ने रक्तदान किया। शिविर में छात्राओं का जोश भी देखते ही बन रहा था। इसी दौरान कस्बे सहित आरकेजेके बरासिया कॉलेज की करीब तीस लड़कियों ने रक्तदान कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक किया। शिविर में कॉलेज की छात्राएं बेखौफ होकर मानव सेवा के लिए रक्तदान कर रही थी।

Related Articles

Back to top button