ताजा खबरसीकर

योजनाओ में शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करे

ग्राम स्वराज अभियान सीकर जिले में सफलता पूर्वक  संचालन के संबध में  सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में निरंजन लाल निदेशक उर्वरक  एवं रासायनिक मंत्रालय नई दिल्ली की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री र्कायालय के प्रतिनिधि तिलक राज, सुखवीर सिंह चौधरी मुख्य र्कायकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, अनुपम कायल अति मुख्य र्कायकारी अधिकारी  जिला परिषद सीकर तथा ग्राम स्वराज योजना से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीयों ने भाग लिया

 निरंजन लाल द्वारा जिला रसद अधिकारी सीकर, अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. सीकर के अधीक्षण अभियन्ता, लीड बैंक अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से योजनाओं मे शत – प्रतिशत उपलब्धि के लिए कार्य  योजना पर चर्चा  की तथा जिला स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की  जानकारी ली।

उन्होंने र्निदेश दिये गये कि योजनाओ में रोड मैप के अनुसार र्कायवाही की जावें जिसकी समीक्षा एक सप्ताह बाद दुबारा की जावेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button