ताजा खबरसीकर

टिड्डी दल रोकथाम के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा

फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) आज सोमवार को कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि वर्तमान में फतेहपुर तहसील में टीडी दल द्वारा भारी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के खेत में फसल को नुकसान पहुंचा रही है। जिसको लेकर मुख्य चार मांगे रखी गई। जिसमें टीडी के रोकथाम के लिए तहसील मुख्यालय पर टिड्डी नियंत्रण कक्ष स्थापित करें ,एक हेल्पलाइन नंबर जारी करें ताकि जहां भी टिड्डी दल पड़ाव करता है उसकी किसान अविलंब रूप से सूचना दे सकें, सूचना प्राप्ति पर तुरंत प्रभाव से दवाई का छिड़काव करें अभियान चलाकर किसानों को जागृत करें। जिसमें टिड्डी दिन में रात में छिड़काव से संबंधित कृषि अधिकारी दिशा निर्देश देवें क्षेत्र में जहां-जहां टीडी दल पड़ाव कर चुके हैं पटवारी को भेजकर सर्वे करवा कर उचित मुआवजा दिलाएं। इस दौरान कामरेड आबिद हुसैन, कामरेड राम प्रसाद जांगिड़, हेमेंद्र महला, विजेंद्र सिंह, शाहिद खान सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button