बालिकाओं ने पीले वस्त्र पहनकर बसंत पंचमी का किया स्वागत
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] बसंत ऋतु के दिन फसल की वजह से धरती पीली नजर आती है। वहीं, लोग भी इस खास दिन का स्वागत पीले कपड़े पहनकर करते हैं। दरअसल, हिंदू धर्म में पीला रंग बहुत शुभ माना जाता है वहीं ज्ञान की देवी माता सरस्वती को भी पीला रंग अति प्रिय है। इसके अलावा यह रंग शुद्धता, सादगी, निर्मलता और सात्विक प्रवृति का भी प्रतीक हैं। यही वजह है कि बसंत पर पीले कपड़े पहनने के साथ पीले चावल, लड्डू, केसर की खीर बनाने की प्रथा हैं। बालिकाओं ने पीले वस्त्र पहनकर बंसत पंचमी स्वागत किया। बालिकाएं सरसों की पीली फसल में खड़े होकर सेल्फी लेती हुई नजर आई।