बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में जनता ने कहा यह
वर्तमान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छाए हुए हैं देश के हर टीवी चैनल में
धर्म परिवर्तन कर गए लोगों की घर वापसी की बात पर होने लगी आलोचना
कुछ लोग है आचार्य शास्त्री के साथ, तो कुछ लोग कर रहे हैं आलोचना
धर्म के नाम पर उन्हें जनता को ठगने एवं जादू-टोना करने वाला बताया
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] वर्तमान में बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुर्खियों में है। समाज के हर तबके के लोग शास्त्री की चर्चा करते हुए देखे भी जा सकते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी आचार्य छाए हुए हैं। लोगों के भूतकाल को बताकर उनकी समस्याओं के निदान के लिए आशीर्वाद देने वाले धीरेंद्र शास्त्री लाखों लोगों की आस्था भी है। शास्त्री की बढ़ती लोकप्रियता के बीच उनसे ईर्ष्या रखने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बनाया जाने वाला पर्चा एवं उनके दरबार में आए भक्तों की पीड़ा का कितना समाधान होता है, यह तो यक्ष प्रश्न है। लेकिन इन सभी के बीच शास्त्री ने हाल ही में धर्म परिवर्तन कर सनातन से दूर गए लोगों से जब उन्होंने घर वापसी का आह्वान किया, तब से आचार्य को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी है। इन सब आरोप-प्रत्यारोप के बीच जनता से उनके बारे में जानना चाहा, आप भी देखे लोगों की राय -जैसा कि हर वर्ग के लोगों की अपनी-अपनी राय है। लेकिन आस्था के नाम पर यदि कोई आमजन की भावना से खिलवाड़ करता है, तो वह गलत है। धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।