ताजा खबरसीकर

बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण

Avertisement

लू तापघात से बचाव के लिए चिकित्सा संस्थानों में रखें पुख्ता बंदोबस्त

सीकर, लू तापघात और मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग मुश्तैद हो गया है। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप दानोदिया ने बुधवार को ब्लॉक कूदन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कासली, धोद, व लोसल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के में लू तापघात से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायजा लिया। वहीं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को लू तापघात से बचाव के लिए संस्थान में कूलर, पंखे, पानी की पुख्ता व्यवस्था रखने तथा नरेगा कार्य स्थलों पर ओआरएस पैकेट व आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चिकित्सा संस्थानों में दवाइयांे की उपलब्धता पर जोर दिया। उन्होंने संस्था की साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वालों कार्मिकों की सूचना भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को संस्थानों पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों व कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रसव, टीकाकरण, परिवार नियोजन, कोड चौन प्वाइंट, एनसीडी स्क्रीनिंग की स्थिति का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button