अपराधचुरूताजा खबर

चोरियों का तत्काल खुलासा करने की मांग, आक्रोशित लोगों ने किया थाने पर प्रदर्शन

3 दिन का दिया अल्टीमेटम

सरदारशहर, (जगदीश लाटा) स्थानीय वार्ड नंबर 24 में गत पखवाड़े हुई एक दर्जन चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं किए जाने पर आक्रोशित वार्ड वासियों ने आज पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया। तीन दिन में चोरियों के आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। उल्लेखनीय है कि स्थानीय वार्ड नंबर 24 में 1 मई से 6 मई तक करीब एक दर्जन चोरियां हो चुकी है। इस संबंध में मोहल्ले वासी पूर्व में भी थाने पर प्रदर्शन कर इन चोरियों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर चुके हैं। अभी तक भी चोरियों का खुलासा नहीं होने पर शनिवार को फिर वार्ड वासियों ने थाने पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने एसआई माणकलाल डूडी से इस संबंध में मुलाकात की और खरी-खोटी सुनाकर शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस संबंध में पीड़ित मनोज अग्रवाल ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है । एसआई डूडी द्वारा स्टाफ की कमी का हवाला देने व कोई ठोस जवाब नहीं मिलने पर वार्ड वासी और उत्तेजित हो गये। लोगों ने ज्ञापन में 3 दिन का समय देकर चेतावनी दी कि अगर 3 दिन में समुचित कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ी संख्या में जन समूह को साथ लेकर थाने का घेराव कर बडा़ प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक नेता विजय पोटलिया, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, हंसराज सिद्ध, हनुमानमल, अशोक बैरासरिया, रवि अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, एडवोकेट रजनीश शर्मा, सीताराम जोशी, अशोक पांडीया, अजय स्वामी, तरुण पारीक, रोहित अग्रवाल, श्रवण कुमार, किशन लाल व पवन पारीक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button