चिकित्साताजा खबरपरेशानीसीकर

कॉविड सेंटर बनाए जाने का कस्बे वासियों ने किया विरोध

रींगस की श्याम धर्मशाला को

अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

रींगस, [अरविन्द कुमार ] श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता द्वारा आज रींगस कस्बे के बीचो-बीच स्थित श्री श्याम धर्मशाला का निरीक्षण कर कोविड सेंटर बनाए जाने का निर्णय लिया गया। जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन के इस निर्णय पर कस्बे वासियों द्वारा विरोध जताते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। कस्बे वासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा रींगस कस्बे के प्राचीन श्री श्याम मंदिर के सामने स्थित श्याम धर्मशाला को कोविड सेंटर बनाना पूरी रींगस की जनता को महामारी के मुंह में धकेलने के समान है क्योंकि श्री श्याम धर्मशाला में बने हुए नलकूप से कस्बे वासी पेयजल किल्लत के चलते पानी भरकर लाते हैं वही पर मोहल्ले के सभी छोटे बच्चे दिन भर घुमते रहते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा घनी आबादी क्षेत्र में रींगस कस्बे की जनता के स्वास्थ्य को खतरे में डालकर कोविड सेंटर बनाने का लोगों ने जमकर विरोध किया और जारी किए गए आदेश वापस निरस्त नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान पार्षद विष्णु गंगावत, रामगोपाल बींवाल, श्री श्याम मंदिर कमेटी पदाधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, युवराज सिंह, विष्णु कुमार सैन, फूलचंद कुमावत, नरपत सिंह झाला, ठेकेदार नंदकिशोर कुमावत, अभिषेक सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, प्रदीप कुमावत, नितिन त्रिपाठी, बबलू, कुशाल सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button