भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा है कि भाजपा ने ही सैनिकों और शहीदों को सम्मान दिया है। फिर चाहे बात पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की हो या फिर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की। शहीदों के शवों को घर तक पहुंचाने और उनके परिवार को पैकेज देने का बीड़ा वाजपेयी ने उठाया था तो वहीं वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का काम मोदी ने किया। यही नहीं आजादी के बाद और कारगिल युद्ध से पहले के शहीद परिवारों को आज के दिन राज्य सरकार पैकेज दे रही है। जो ऐसा सम्मान है। जिसे भुलाया नहीं जा सकता। बबलू चौधरी शुक्रवार को भड़ौंदा कलां में शहीद हवलदार मनफूलसिंह झाझडिय़ा की 17वीं पुण्यतिथि के मौके पर बोल रहे थे। इससे पहले बबलू चौधरी समेत अन्य अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि बिशनपुरा के पूर्व सरपंच जगदीशप्रसाद, धर्मवीर अरड़ावता, सरपंच सरोजदेवी तथा पूर्व सरपंच सावित्रीदेवी आदि भी मौजूद थीं। इस मौके पर ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय का नामकरण शहीद के नाम से करवाने की मांग की। जिस पर बबलू चौधरी ने जल्द ही नामकरण करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर शहीद की मां सिंगाणीदेवी, वीरांगना सुरेशदेवी, शहीद के भाई कन्हैयालाल, राजेंद्र, भारामल, बेटी निर्मला, रीना और रीमा का भी सम्मान किया गया। साथ ही गांव की स्कूलों के टॉपर बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। प्रसिद्ध भजन गायक विजय आजाद की प्रस्तुतियों ने भी माहौल को देशभक्ति का बना दिया। कार्यक्रम में डॉ. अजय ओला, शेरसिंह, सज्जनसिंह, बृजलाल, लीलाधर, रामनारायण, रामेश्वर नायक आदि मौजूद थे। संचालन सुरेश झाझडिय़ा महरमपुर ने किया। अंत में सरपंच सरोजदेवी ने आभार जताया। इस मौके पर झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र झाझडिय़ा ने भी शहीद प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए।