ताजा खबरसीकरहादसा

खंडेला से कोल्हापुर जाने वाली स्लीपर बस में हुई लूट व तोड़फोड़ की वारदात

सवारियों से भरी स्लीपर बस पर दर्जनों बदमाशों ने किया हमला

हमलावरों ने बस में सवारियों की किराए के रखे दो लाख रुपए रखा बैग लूट कर हुए फरार

दांतारामगढ़, ( प्रदीप सैनी ) दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के रूलाना गांव के समीप खंडेला से कोल्हापुर जाने वाली स्लीपर बस को रोककर कैंपर गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की और बस कंडक्टर ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी के केबिन में रखे बेग में सवारियों के किराए के रखे करीब दो लाख रूपए थे बदमाश उस बैग को उठाकर फरार हो गए। घटना में बस में सवार एक सवारी की आंख में गंभीर चोट लगी है और अन्य सवारियों के भी मामूली चोटें आई हैं। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत दांतारामगढ़ पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने तुरंत आरोपियों की तलाश तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना की। थाना प्रभारी ने बताया कि श्री बालाजी ट्रैवल्स स्लीपर बस में तोड़फोड़ व रुपए छीनने की वारदात हुई है जो कि ईनाणिया गढ़वाल ट्रैवल्स मालिक एवं अन्य साथियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया हैं। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों ही ट्रैवल्स संचालकों के बीच रूट की बस को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और उसी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की सवारियों से भरी बस में तोड़फोड़ की व लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस गंभीरता से आरोपियों की तलाश कर रही हैं। मामले में बस कंडक्टर करण सिंह मीणा एवं ड्राइवर मोती राम जाट के द्वारा ईनाणिया गढ़वाल ट्रैवल्स मालिक रिछपाल गढ़वाल, मुकेश बाजिया रींगस, युवराज सिंह पुत्र गणेश सिंह, सोनू सिंह पुत्र सरदार सिंह, शैतान सिंह पुत्र अजागर सिंह, जयपाल सिंह पुत्र प्रभु सिंह, प्रेम सिंह पुत्र हेम सिंह निवासी मोटलावास, गोवर्धन चौधरी, भंवरलाल बाजिया, मुकेश कुमार प्रकाश एवं अन्य 10 -12 लोगों के खिलाफ बस में तोड़फोड़ कर मारपीट करने एवं पैसे लूटने सहित जातिसूचक शब्द कहने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। मामले की जांच डीएसपी रींगस सुरेंद्र सिंह कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button