चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

जेजेटी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में अब तक 423 को मिली आंखों की रोशनी

कुल 8 कैंप लगाए जा चुके हैं

झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबरेवाला विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्री देवकरण दास झाबरमल टीबड़ेवाला चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई व जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सौजन्य से अक्टूबर से जनवरी तक कुल 8 कैंप लगाए जा चुके हैं जिनमें 423 रोगियों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया झुंझुनू जिला मोतियाबिंद मुक्त हो इसके लिए चलाए जा रहे अभियान में जेजेटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला ने कहा कि यह शिविर हमेशा जारी रहेंगे झुंझुनू जिला मोतियाबिंद मुक्त किया जाएगा इस अवसर पर जानकारी देते हुए अस्पताल प्रभारी गोविंद राम सैनी ने बताया कि सभी शिविरों में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शीशराम गोठवाल व उनकी टीम के द्वारा सफल ऑपरेशन कराए तथा मोतियाबिंद आंखों से संबंधित सभी बीमारियों का निशुल्क इलाज व उपचार किया शिविर में ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण भी किए गए तथा इस शिविर में रोगियों के रहने खाने-पीने व दवाइयां निशुल्क दी गई।

Related Articles

Back to top button