चुरूताजा खबर

विधि कॉलेज मे लगाये बर्ड फीडर

चूरू, विधि कॉलेज के पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में पक्षियों के दाना चुगने के लिए बुधवार को बर्ड फीडर लगाये गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. एस के सैनी ने कहा कि परिस्थितिकी संतुलन के लिए पक्षियों को बचाना अनिवार्य है। हम सभी को इनके लिए दाने-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। बर्ड फीडर परिस्थितिकी विकास व पर्यावरण संतुलन की दिशा में काम कर रही संस्था नेचर एनवायरनमेंट एन्ड वाइल्ड लाइफ सोसायटी ताल छापर द्वारा आमजन व संस्थाओं को वितरित किये जा रहे हैं। सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि गौरैया के लिए मिट्टी के घौसले व बर्ड फीडर लगाने से आसपास के क्षेत्र में पक्षियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। कार्यक्रम में सूर्यप्रकाश, लक्ष्मण, अरविंद, कमल, दीव व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन विधि छात्रा अन्नपूर्णा सुथार ने किया।

Related Articles

Back to top button