रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने राज्य बजट को हर वर्ग के सपने पूरे करने की गारंटी वाला बजट बताया है महर्षि ने राज्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा देने का एलान किया है कि पांच साल में चार लाख भर्तियां होंगी और इस साल एक लाख भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने युवा निति 2024 की घोषणा की | इसके साथ ही बजट में पुलिस विभाग में 5550 नए पदों की घोषणा की है | बजट में बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के लिए स्टार्टअप पैकेज दिया गया है जिसमे प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्टार्टअप स्थापित करने और खुद का उद्योग शुरू करने के लिए सरकार द्वारा बजट में विशेष प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की गई है। राज्य के किसानों से एमएसपी पर बाजरा खरीदने की भी घोषणा की गई है। यह योजना राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार के सहयोग से शुरू की जाएगी। सरकार द्वारा किसानो को बाजरे का एमएसपी देने के साथ ही कुछ विशेष बोनस भी दिया जाएगा। राज्य में स्टाम्प ड्यूटी में छुट के साथ ही एमवी टैक्स भी घटाने से राहत मिलेगी | पेशनर्स की चिकित्सा सुविधा 30 हजार रुपये सालाना से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है | महर्षि ने बताया कि राजस्थान की 15 लाख महिलाओ को लखपति दीदी बनाया जाएगा. इसका ऐलान बजट के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किया है | बजट में मेधावी स्कूली छात्रों को मुफ्त टैबलेट-इंटरनेट देने का भी ऐलान किया है. बजट में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा की गई है इसके साथ ही रोड़ एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर अब सरकार की तरफ से 5 नहीं 10 हजार रुपये मिलेंगे | इसके अलावा काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनाने का ऐलान बजट में किया गया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. | महर्षि ने कहा कि राज्य का बजट सभी वर्गों को राहत पहुँचाने वाला है | हर वर्ग की भावनाओं का सम्मान बजट में किया गया है |