खाचरियावास में होगा बड़ा आयोजन
राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता व पदाधिकारी होंगे शामिल
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत का जन्म शताब्दी समारोह का बड़ा आयोजन 15 मई को खाचरियावास में आयोजित किया जाएगा। पूरे वर्ष भर देश भर में मनाए जाने वाले जन्मशताब्दी समारोह का शुभारंभ भी उनकी जन्मस्थली खाचरियावास से होगा। समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी, अनेक केंद्रीय मंत्री, प्रदेश प्रभारी आदि शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर एक बैठक शनिवार को खाचरियावास में आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजक अभिमन्यु सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री प्रभुसिंह गोगावास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बैठक में जन्म शताब्दी समारोह 15 मई को भैरोंसिंह शेखावत स्मारक स्थल खाचरियावास में आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम को लेकर प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की एक बैठक 1 मई को खाचरियावास में होगी। जिसमें समारोह की पूरी रूपरेखा तैयार की जाएगी। इधर शनिवार को खाचरियावास के शिव मंदिर में आयोजित हुई बैठक में पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा, राजेंद्र सिंह भारीजा, जितेंद्र सिंह मंडा, मधु कुमावत, सुभाष भारतीय, बहादुर सिंह दुधवा, रामसिंह उमाड़ा, नरेंद्र सिंह खाचरियावास, राजेंद्र धीरजपुरा, गुलाब सिंह शेखावत बाबूलाल हलदुनिया, हनुमान झाझड़ा, दिग्विजय सिंह शेखावत आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।