चिराना सब्जी मंडी का 2 दिन अवकाश घोषित
चिराना, [मुकेश सैनी ] कस्बे के आरक्षण की मांग को लेकर सैनी समाज के गणमान्य नागरिक ने शनिवार को चिराना सब्जी मंडी प्रांगण में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सैनी समाज के नागरिकों द्वारा 30 अप्रैल से 1 मई सब्जी मंडी व सैनी समाज के व्यापार की प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया गया और नांगल टोल बूथ पर 5 दिन से लगातार चल रहा धरना रविवार को आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मास्टर प्रभाती लाल सैनी गोकुल आडतियां, प्रकाश आडतियां, कजोड़ मल सैनी, श्री राम आडतियां सोहन सैनी, गौरी शंकर सैनी, पंचायत समिति सदस्य मुकेश गुहाला, भोमाराम सैनी सरपंच पति ताराचंद सैनी समंदर सैनी, रामेश्वर लाल सैनी सुनील सैनी, जेपी सैनी वेद प्रकाश सैनी, एडवोकेट बजरंग लाल सैनी, मदन लाल सैनी, आदि लोग मौजूद थे।