झुंझुनूताजा खबर

तासर बड़ी में होगा 64वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

कुलोठ कलां की टीम हुई रवाना

सूरजगढ़(के के गाँधी), राज्य स्तरीय 17 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए कुलोठ कलां की टीम को रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया। पूर्व जिला पार्षद व किसान नेता रामवतार धोलिया ने बताया कि टीम ने उरीका में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया था। 11 सितम्बर से 19 सितम्बर तक राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कुलोठ कलां में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 12 खिलाडिय़ों का चयन हुआ जिसमें 5 खिलाड़ी जिला स्तरीय विजेता टीम के बाकी 7 खिलाडिय़ों का चयन जिले की टीमों से किया गया। आज जिला पार्षद सोमवीर लांबा, सरपंच फोरम अध्यक्ष वीरसिंह खरडिया, पूर्व सरपंच अशोक काजला, रविन्द्र मेचु, राजवीर ठेकेदार, अरविन्द ठेकेदार के नेतृत्व में टीम को सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन से तासर बड़ी जिला सीकर में आयोजित सात दिवसीय 64वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button