290 लोगों ने किया रक्तदान
झुंझुनूं, योगेश झाझड़िया की प्रथम पुण्यतिथि पर राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों व परिवारजनों के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के सूचना केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला कलक्टर रामावतार मीणा, एडीएम अजय कुमार आर्य, विश्म्भर पूनिया व बबलू चौधरी ने किया ।
मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र फौजी ने बताया कि शिविर में झुंझुनू एसडीएम हवाई सिंह यादव, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया, कलेक्ट्रेट के कार्मिक नाविद, अरविन्द, प्रदीप, शाकिब, आलम शेर, तेजपाल, अनिल, उमर, अकरम, संजय, योगेश भाकर, सुनिल, कर्मवीर, विपिन, विकास, विनोद, सुमित तेतरवाल, लोकेश झाझड़िया, विजेन्द्र ढाका सहित परिजनों एवं मित्रगणों द्वारा कुल 290 यूनिट का रक्तदान किया गया। योगेश की याद में पिता ख्यालीराम झाझड़िया व माता जिनका देवी ने आमजन के बैठने हेतु कलेक्ट्रेट में 2 स्टील की बैंच भेंट की ।
इस दौरान योगेश झाझड़िया की याद में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वाटर कूलर भेंट किया गया । जिसका शुभारम्भ जिला कलक्टर रामावतार मीना ने किया