चुरूताजा खबर

मतदान दलों की रवानगी के लिए स्थान निर्धारित, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर विधानसभा आम चुनाव -2023 हेतु मतदान दलों की रवानगी के लिए स्थान निर्धारित कर समग्र प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। जारी आदेशानुसार मतदान दल 24 नवंबर को सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय महाविद्यालय राजगढ़, तारानगर के लिए मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय तारानगर, सरदारशहर के लिए सेठ बुद्धमल दूगड़ राजकीय महाविद्यालय सरदारशहर, चूरू के लिए केन्द्रीय विद्यालय चूरू, रतनगढ़ के लिए श्री रघुनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय रतनगढ़, सुजानगढ़ के लिए रघुनाथराय जाजोदिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ़ सहित से तृतीय प्रशिक्षण के पश्चात अपने अपने मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे।

इसी क्रम में रवानगी स्थलों पर मतदान दलों की रवानगी संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सादुलपुर व तारानगर के लिए जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा, सरदारशहर के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सक्षम गोयल आईएएस, चूरू के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम, रतनगढ़ के लिए बीदासर उपखंड अधिकारी अनिता धेतरवाल, सुजानगढ़ के लिए सुजानगढ़ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख को समग्र प्रभारी एवं संबंधित उपखंड अधिकारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सिहाग ने प्रभारी अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button