झुंझुनूताजा खबरशिक्षाहादसा

सरकारी स्कूल में बच्चे की कंरट लगने से मौत का मामला : क्या जाँच समिति करेगी गंभीर जाँच ?

Avertisement

अपनों पर ही जाँच, इसलिए नहीं आ जाये सच पर ऑंच

झुन्झुनू, झुन्झुनू में कल शहीद महेन्द्र सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनासर ब्लाॅक अलसीसर में एक बच्चे की कंरट से मृत्यु होने का मामला सामने आया था। जिसमे प्रथम दृष्टया स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते यह हादसा होना सामने आया है। गनीमत यह रही की इस लापरवाही की भेट सिर्फ कार्तिक ही चढ़ा यदि उस समय अन्य छात्र भी वहा पर एक साथ पहुंचते तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। वही परिजनों ने इस मामले पर स्कूल स्टाफ पर गलत जानकारी देने का आरोप भी लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय शिक्षा विभाग के किसी आला अधिकारी ने घटना स्थल का मौका मुआयना भी नहीं किया। वही सी.बी.ई.ओ. अलसीसर राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जांच समिति बनाने की जानकारी जरूर मिल रही है। अब देखने वाली बात है कि यह समिति कितनी गंभीरता और निष्पक्षता से त्वरित जाँच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है। क्योंकि जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियो में आपस में ही घमासान मचा हुआ है जिसके विभाग में फैली अव्यवस्थाओ की बजाय आपसी खींचतान में ही अधिकारियो की ऊर्जा व्यर्थ हो जाती है। वही सरकार की तरफ से भी इनको लेकर कोई सख्त कदम सामने नहीं आया है जिसके चलते पूरा मामला कही न कही राजनितिक पहुंच से भी जुड़ा प्रतीत होता है। अब जांच समिति करंट से कार्तिक की मौत के मामले में परिजनों को उचित न्याय दिला पाती है क्या ? या फिर कागजो में जाँच के नाम पर लीपा पोती कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button