चुरूताजा खबर

महीने के पहले दिन मनाया ‘नो व्हीकल डे,गाड़ी न लाने वालों को स्टूडेंट्स ने दिए गुलाब के फूल

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के लोहिया कॉलेज में बुधवार को महीने के पहले दिन नो व्हीकल डे मनाया गया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जेबी खान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।डॉ. खान ने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान की ओर से राज्य के सभी कॉलेजों में महीने के पहले दिन नो व्हीकल डे मनाया गया। जिसके तहत आज सभी संकाय सदस्य, कॉलेज स्टाफ और स्टूडेंट ने व्हीकल लेकर नहीं आने वालों को गुलाब का फूल देकर नो व्हीकल डे को मनाया।उन्होंने बताया कि महीने के पहले दिन व्हीकल न लाने से विद्यार्थियों सेहत अच्छी रहेगी और प्रदूषण कम होने से कॉलेज के वातावरण में सुधार होगा। आजकल वाहनों के धुएँ से लोगों की सेहत में गिरावट आ रही हैं। इसलिए हर व्यक्ति को दिन में एक बार पैदल चलना चाहिए।इस मौके पर संतलाल, डॉ. एमएम शेख, डॉ. बीएल मेहरा, मोहम्मद जावेद खान, मुकेश मीना, हेमन्त मंगल, सुनील कुमार, रूपा शेखावत व संतोष बलाई आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button