झुंझुनूताजा खबरराजनीति

बिजली-पानी को लेकर भाजपा करेगी प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन

झुंझुनू, राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में बेतहाशा वर्दी एवं आमजन की पानी की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी 18 और 19 अप्रैल को जिले के प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सम्बन्धित उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगी। इस सम्बन्ध में सर्किट हाउस में भाजपा द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने बिजली और पेयजल को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बिजली की दरों में किसी भी प्रकार की बढोतरी नहीं करने का वादा किया था लेकिन सरकार में आने के बाद इस उसने बिजली की दरों दोगुने से भी अधिक बढोतरी कर राज्य की जनता को लूटने का काम किया है तथा 2018 में भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार के फ्यूल सरचार्ज 18 पैसे प्रति यूनिट था उसे बढ़ाकर 60 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया और 2018 में बिजली की दरें 5.55 पैसे प्रति यूनिट हुआ करती थी उसे बढ़ाकर 11.90 पैसे प्रति यूनिट कर दी गई है उन्होने बताया कि बिजली की बढती हुई दरों एवं पानी की किल्लत के विरोध मे भारतीय जनता पार्टी 18 और 19 मई को प्रत्येक उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी।प्रेस कांफ्रेंस में बोलते हुए सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तभी से बिजली और पेयजल की समस्या ने भयावह रूप ले लिया है राज्य की जनता पीने की पानी की बूंद- बूंद के लिए तरस रही है और राज्य सरकार के नुमाइंदे केवल झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए है ।प्रेस वार्ता में झुंझुनू शहर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button