खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

बैडमिंटन एवं तीरंदाजी के मुकाबले रहे रोचक

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में 14 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 14 वर्षीय छात्र वर्ग बैडमिंटन के मुकाबले में झुंझुनू एकेडमी विजडम सिटी,झुंझुनू प्रथम, एस.एस. मोदी विद्या विहार, झुंझुनू दूसरे तथा डूडलोद पब्लिक स्कूल,डूदलोद तीसरे स्थान पर रही l 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में डालमिया विद्या मंदिर,चिडावा प्रथम,झुंझुनू एकेडमी विजडम सिटी झुंझुनू दूसरे एवं ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ तीसरे स्थान पर रही। खेल संयोजक विनोद कुमार शर्मा ने बताया की इन सभी टीमों के एकल प्रतियोगिता के मैच कल दिनांक 10 सितंबर 2023 को खेले जाएंगे l 14 वर्षीय छात्र वर्ग तीरंदाजी प्रतियोगिता में संयोजक रमेश कुमार तथा निर्णायक एवं चयन समिति ओम्पति चौधरी, कृष्ण गोपाल रुक्मणी एवं रमेश थे उन्होंने बताया कि 20 मीटर एवं 30 मीटर तीरंदाजी प्रतियोगिता में झुंझुनू एकेडमी विजडम सिटी झुंझुनू का मुकुल चौधरी 122 पॉइंट के साथ प्रथम डूडलोद पब्लिक स्कूल, डूदलोद का अंशुल 100 पॉइंट के साथ द्वितीय तथा प्रिंस इंटरनेशनल, झुंझुनू का खिलाड़ी उदय 50 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहा l

Related Articles

Back to top button