चुरूताजा खबर

चूरू में आगामी विधानसभा चुनाव का इलेक्शन प्लानर जारी

जिला निर्वाचन अधिकारी  मुक्तानंद अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव से पूर्व की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से संंबंधित तैयार करवाये गये ‘‘इलेक्शन प्लानर’’ का लोकार्पण किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ‘इलेक्शन प्लानर’ एक मार्गदर्शन का कार्य करेगा जिसमें उल्लेखित निर्वाचन संबंधी प्रत्येक गतिविधियों का निर्धारित समय सीमा में सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इलेक्शन प्लानर में विधानसभा आम चुनाव के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 14 दिन चुनाव अभियान, 7 दिन नामांकन प्रक्रिया एवं 15 दिन आम चुनाव के लिए की जाने वाली वैधानिक अधिसूचना को ध्यान में रखते हुए विभिन्न गतिविधियों की समय सीमा निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इलेक्शन प्लानर को जिले में चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों के कार्यालयों सहित आमजन को अधिकाधिक जानकारी के लिए नगर परिषद, पंचायत समिति, इन्द्रमणी पार्क, लोहिया कॉलेज में लगाया जायेगा ताकि मतदाताओं को निर्वाचन गतिविधियों के बारे में समय सीमा में योजनाबद्ध जानकारी हासिल हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की आधारभूत प्रक्रिया है इसको निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न करवाने में सभी जिम्मेदार पक्षों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में ईवीएम की प्रथम स्तरीय जाचं का कार्य 27 जून से 30 जून 2018 तक राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, चूरू में किया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक ईवीएम की जांच संबंधित निर्माता फर्म (भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड) के इंजिनियरों द्वारा गहनता से की जायेगी। उक्त मशीनों की जांच के पश्चात बेल के इन्जिनियरों द्वारा सीयू पर पिंक पेपर सील लगाई जायेगी जिस पर यदि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि हस्ताक्षर करना चाहे तो वे हस्ताक्षर कर सकते है। इसके अलावा यदि वे चाहे तो पिंक पेपर सील के नम्बर भी नोट कर सकते है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मांग किये जाने पर ईवीएम की प्रथम स्तरीय जाचं के दौरान ‘‘मॉक पॉल’’ करवाया जायेगा एवं उनकी संतुष्टि के लिए डाले गये मतों का परिणाम दर्शाया जायेगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम की प्रथम स्तरीय जाचं स्थल पर राजनैतिक दलों के अधिकृत कार्यकत्र्ताओं को कार्यालय द्वारा पहचान पत्र से ही प्रवेश दिया जायेगा तथा कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाईस व मोबाईल साथ ले जाने पर प्रतिबंधित होगा।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में उप जिला निर्वाचन अधिकारी  राकेश कुमार ने बताया कि संदर्भ तिथि 01.01.2018 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 31 जुलाई 2018 को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा तथा 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक दावें एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियाेंं का 11 अगस्त व 18 अगस्त 2018 को ग्राम सभा/ स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक में पठन करना, 12 अगस्त व 19 अगस्त 2018 को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय कार्यकत्र्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करना, 20 सितम्बर 2018 से पूर्व दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण, 26 सितम्बर 2018 से पूर्व डेटाबेस अपडेट करना तथा 27 सितम्बर 2018 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।  इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी दीनदयाल सैनी, डूंगरमल सैनी, रामेश्वर प्रजापति सहित अन्य पदाधिकारी एवं अधिकारी व पत्रकारगण मौजूद थे।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button