ताजा खबरसीकर

जिला कलेक्टर ने नानी बीड एवं जगमालपुरा डैम का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने शनिवार को नानी बीड में ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को नानी बीड में एसटीपी से जो पानी आ रहा है उसमें प्लास्टिक की थैलियां को जाली लगाकर सेपरेट किया जाए। उन्होंने कहा कि पानी का उपयोग स्मृति वन, नेहरू पार्क में पौधों को पानी देने में काम में लिया जा सकता है इससे पर्यावरण को भी बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने निर्देश दिए की नानी बीड में मिट्टी की पाल को दीवार बनाकर ऊंचा किया जाए ताकि यहां एकत्रित होने वाला पानी नानी गांव में नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि जहां साफ पानी हो वहां पर मछली पालन व्यवसाय को भी बढ़ावा दिया जा सकता है।

जिला कलेक्टर चौधरी ने जगमालपुरा में डेम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए की यदि डैम की खुदाई की आवश्यकता हो तो वह भी करवाये तथा यहां पर वृक्षारोपण का कार्य भी करवाया जा सकता है।जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के पास स्थापित कचरा संग्रहण केंद्र का निरीक्षण कर आयुक्त को निर्देश दिए की लोगों को सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने खाद बनाने की प्रक्रिया को देखा तथा निर्देशित किया कि इस खाद का उपयोग शहर के विभिन्न पार्को में पौधों को दिए जाने के काम में लिया जा सकता है ।इस दौरान सीकर उपखंड अधिकारी जय कौशिक, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, कनिष्ठ अभियंता नागरमल सैनी सहित नगर परिषद के अन्य अधिकारी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button