श्रीविश्वकर्मा मन्दिर में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा के नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.मोतीलाल शर्मा ने कहा कि संगठन को नारी शिक्षा पर ध्यान देना होगा। संगठन के पदाधिकारी नारी शिक्षा व तकनीकि शिक्षा के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं को आगे लाना होगा। संगठन के कार्यकर्ताओं को विद्यार्थियों को छात्रवृति दिलाने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के प्रदेशाध्यक्ष लखन शर्मा ने की। समारोह में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बीसी शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजनीति प्रकोष्ठ के बसन्त शर्मा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष किशनलाल शर्मा, जिला महासभा के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल राजोतिया व भीलवाड़ा में एपीपी सुरेखा जांगिड़ आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। जिला महासभा के संरक्षक मोहनलाल शर्मा ने स्वागत भाषण देकर जिला शाखा के उद्देश्य एवं सेवा कार्यों की जानकारी दी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेशाध्यक्ष लखन शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। महिला कार्यकारिणी की जिलाध्यक्ष डॉ.नीलम जांगिड़ ने समाज के समक्ष नारी शिक्षा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जिला शाखा के पदाधिकारियों ने मचंस्थ अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व शाल ओढाकर स्वागत किया।